कटहल का अचार -Pickle of Jackfruit (Kathal ka achaar)
कटहल का अचार Pickle of Jackfruit (Kathal ka achaar) कटहल हमारे लिए केवल गर्मियों में ही उपलब्ध हो पाता है। यह बहुत स्वादिष्ट होता है तथा इसके साथ यह बहुत पौष्टिक भी होता है। अंग्रेजी में इसे जैकफ्रूट कहा जाता है। वैसे तो इसकी सब्जी भी बहुत अच्छी बनती है, परंतु इसका अचार उससे भी कहीं ज्यादा स्वादिष्ट बनता है। और इसके साथ ही इसे लंबे समय तक भी खाया जा सकता है। जैसे 2 साल तक स्टोर किया जा सकता है। आइए आज हम बनाना सीखते हैं यह स्वादिष्ट, पौष्टिक और सेहतमंद अचार। Kathal ka achaar Jackfruit is only available in summer season. It is very delicious as well as healthy for us. It's called kathal in Hindi. Pickle of jackfruit is very tasteful. It can be stored for about two years. Today we will learn to make this tasty healthy pickle. सामग्री/ingredients : 1 किलो कटहल (पका हुआ) 250 ग्राम केरी कैरी 10 ग्राम सौंफ 10 ग्राम मेथी एक चने के बराबर हींग 20 ग्राम लाल मिर्च एक चम्मच हल्दी आधा छोटा चम्मच गरम मसाला नमक (स्वादानुसार) 1kg jackfruit (ripened) 250g u...